Bigg Boss 18 : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही आने वाला है। इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि, सलमान खान ही इस बार भी शो को होस्ट करने वाले है। शो की रिलीज़ होने की आधिकारिक तौर पर अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, शो के प्रोमो के आने के साथ ही कंटेस्टेंट के नामों को लेकर भी चर्चा का बाजार गरम है। इसमें टीवी जगत के कई बड़े चेहरे शामिल होने वाले है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के बिग बॉस सीजन में ग्लैमर की भरमार होने वाली है। मेकर्स ने कई चर्चित चेहरों को अप्रोच किया है, जिसमें शाइनी आहूजा से लेकर ईशा कोपिकर, समीरा रेड्डी, गुरुचरण सिंह और निया शर्मा जैसे नाम शामिल है। इनमें से कई नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है।
टीवी की ‘पिशाचिनी’ की बिग बॉस 18 में एंट्री
(Naira Banerjee Entery in Big Boss 18)
अब खबर आ रही है कि, टीवी की ‘पिशाचिनी’ यानी कि अभिनेत्री नायरा बनर्जी भी बिग बॉस 18 में एंट्री लेने वाली है। इससे पहले नायरा खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर शहजादा धामी के भी इस शो में आने की ख़बरें आ रही है।
इन सब मीडिया रिपोर्ट्स में किये जा रहे दावे के उलट अभी तक दोनों कलाकारों की तरफ से इस संदर्भ में कोई बयान सामने नहीं आया है। खैर जो भी हो, शो की पहली झलक के साथ इतना तो साफ़ है कि, इस बार मेकर्स इस बार सभी को पास्ट-प्रेजेंट और फ्यूचर में लेकर जाने वाले हैं।