Foreign media could not recognize Shahrukh Khan in Met Gala:मेट गाला न्यूयॉर्क का सबसे बड़ा इवेंट है। और इस ख़ास मौके पर सभी सितारे क साथ नजर आते है। इस इवेंट का मकसद ये होता है की तमाम फैशन डिजाइन यूनीक डिजाइन रेड कार्पेट पर उतारें। हमेशा की तरह इस बार भी मेट गाला बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में है। क्योकि भारत से भी शाहरुख खान ने मेट गाला में शानदार डेब्यू किया
SRK हुए सब्यसाची के दीवाने
पहली बार शाहरुख खान मेट गाला में रेट कार्पेट पर वॉक करते नजर आए। इस इवेंट में शाहरुख खान ने सब्यसाची का डिजाइनर आइटफिट पहना था। SRK ने सब्यसाची दिल से तारीफ की थी। SRK ने कहा-उन्होंने मेरे लिए एक बहुत ही कंर्फेटेबल आउटफिट डिजाइन किया है। किंग खान के रेट कार्पेट पर आने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और बीती शाम उनके फैन्स का यह सपना भी पूरा हुआ। जैसे ही किंग खान की मेट गाला की तस्वीरें सामने आईं फैन्स ने इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट किया।
SRK को नहीं पहचान पाई न्यूयॉर्क की मीडिया
शाहरुख खान की मेट गाला से तस्वीरें और वीडियो आग की तरह वायरल हो रहे हैं। लेकिन शाहरुख खान के एक वीडियो में उनको उनकी पहचान पूछी जा रही है। यानि न्यूयॉर्क की मीडिया ने उनको पहचाना नहीं थी। लेकिन SRK ने इस बात का बुरा नहीं माना और मुस्कुराते हुए प्यार से कहा-‘मैं हूं शाहरुख’ जिसे सुने के बाद तो उनके फैन्स फ़िदा ही हो गए थे। यह वीडियो बड़ी तेजी से फैलता नजर आ रहा है। शाहरुख खान के फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं।