Jaat Movie Promotion by Sunny Deol: सनी देओल को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी कहा जाता है। जल्द ही उनकी मूवी ‘जाट’ रिलीज होने वाली है। इस मूवी को लेकर सनी देओल के फैंस भी काफी खुश है। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान सनी देओल की मुलाकात बॉक्सर मैरी कॉम से हुई थी। सोशल मीडिया पर सनी देओल और मैरी कॉम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में दोनों मुक्केबाजी वाला पोज करते नजर आ रहे है।
मैरी कॉम ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सनी देओल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सनी देओल, मैरी कॉम से मिलकर खुश नजर आ रहे है। दोनों बॉक्सिंग का पोज करते हुए भी दिखे रहे हैं। इस तस्वीरों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।
यूजर्स ने दिए अजब-गजब रिएक्शन
मैरी कॉम और सनी देओल ने जो मुक्केबाजी वाला पोज किया है। उस तस्वीर पर कई मजेदार रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘दो लीजेंड एक साथ।’ वहीं पर एक यूजर ने लिखा, ‘‘ढाई किलो के हाथ वाले सनी के ऊपर इस महिला का हाथ गलती से एक बार पड़ गया तो सनी दोबारा उठ नहीं पाएंगे। सनी देओल की मूवी के ही एक डायलॉग को थोड़ा बदलकर एक यूजर ने शेयर किया और लिखा, मूवी ‘दामिनी’ में सनी देओल ने एक डायलॉग बोला था, जो बहुत मशहूर हुआ। ये डायलॉग था, ‘ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।’
जाट मूवी की स्टार कास्ट
अपकमिंग ‘जाट’ मूवी में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसंड्रा भी नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा मूवी में विलेन के रोल में हैं। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की टक्कर दर्शकों को कितनी पसंद आएगी। ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
‘जाट’ मूवी के अलावा सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी ‘गदर’ का तीसरा पार्ट बनाने की बात चल रही है।