Jaipur News: राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड (Rajasthani Film Actor Raj Jangid) के जयपुर स्थित पदम आवास पर रिद्धि सिद्धी के दाता गणाधिपति गणेश की प्रतिमा का ग्यारह दिवसीय स्थापना कर श्री गणेशोत्सव श्रद्धा भाव और उल्लास से मनाया जा रहा है। जिस तरह से हर साल बाॅलीवुड सितारों के घरों में गणेश की प्रतिमा की स्थापना होती है, उसी तरह राजस्थानी अभिनेता राज जांगिड के घर पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।
राॅयलवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने निर्माता एवं कई दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय कर चुके राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड के जयपुर स्थित पदम आवास पर भी ग्यारह दिवसीय भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना की गई है। बीते दिन श्री गणेशोत्सव पर गुलशन टेलर एण्ड ग्रुप के सानिध्य में संगीतमय भजन कीर्तन और भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई । उलेखनीय है कि, गजानंद के परम भक्त एवं सिने जगत के प्रसिद्ध अभिनेता राज जांगिड के जयपुर में पदम आवास पर विगत कई वर्षो से गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
राज जांगिड ने बताया कि, सोमवार को गणेशोत्सव की धूम के साथ हरिकिर्तन होंगे और ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम जी कुलरिया के आशीर्वाद से पदम ग्रुप ऑफ कम्पनीज मुम्बई के डायरेक्टर कानाराम – शंकरलाल व श्रीयुत धर्मचंद कुलरिया के विशेष सहयोग से छप्पन भोग की झांकी सजेगी। गणेशोत्सव के दौरान कल हुए भजन किर्तन में सुनील अग्रवाल, शत्रुघ्न पारीक, जितेन्द्र नागल, सुनील जांगिड, विपीन शर्मा, पंकज कच्छावा, ताहिर सैफी, गुलशन टेलर, नवीन भारद्वाज , राकेश ढाका, काह्नवी बोहरा, भगवान सहाय बेदी, राज कुमार टेलर, विकाश कुमार, सोनल जांगिड नीतू कच्छावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।