Jailer 2 Movie: ‘जेलर 2’ मूवी कि शूटिंग 10 मार्च से चेन्नई में शुरू हो गई। मूवी में रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन बनकर धमाल मचाएंगे। यह मूवी नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही है। ‘जेलर 2’ मूवी में अनिरुद्ध का संगीत होगा। सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘जेलर 2’ की शूटिंग चेन्नई में आज से शुरू हो गई है। इस मूवी के निर्माता सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है।
सन पिक्चर्स ने लिखा, “मुथुवेल पांडियन का शिकार शुरू हुआ था। जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो गई हैं इस मूवी में रजनीकांत अपने दमदार किरदार में नजर आएंगे। ‘Jailer 2’ साल 2023 में रिलीज हुई तमिल सुपरहिट मूवी ‘जेलर’ का दूसरा भाग है। पहली मूवी की तरह इसे भी नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा है। और इसका निर्देशन भी वही कर हैं रजनीकांत के साथ उनकी यह दूसरी मूवी है। ‘Jailer’ एक एक्शन थ्रिलर थी। इस मूवी ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था।
अनिरुद्ध का संगीत होगा
इस मूवी का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर तैयार कर रहे है। इन्होने ही पहली मूवी के गाने बनाए थे। इनके गाने बहुत ज्यादा हिट हुए थे। खबरों के अनुसार ‘जेलर 2’ में कई सितारे नजर आएंगे। अलग-अलग मूवी इंडस्ट्रीज के सितारों के कैमियो भी होंगे। जनवरी 2025 में रिलीज हुए 4 मिनट के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया था। इसमें रजनीकांत के टाइगर मुथुवेल पांडियन की वापसी और एक्शन से भरे सीन दिखे थे।
नेल्सन दिलीपकुमार ने घोषणा करके जताई थी खुशी
पिछले साल नेल्सन ने ‘जेलर 2’ की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था की, “सुपरस्टार रजनीकांत, अनिरुद्ध और सन पिक्चर्स के साथ अपनी अगली मूवी जेलर 2 की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। “इस पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए रजनीकांत के प्रति अपनी कृतज्ञता भी जताई थी।
पहली मूवी में दिखे थे ये सितारें
‘Jailer 2’ में राम्या कृष्णन,योगी बाबू,विनायक,तमन्ना भाटिया,वसंत रवि,रेडिन किंग्सले और सुनील जैसे सितारे थे। इन सबके अलावा मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गजों ने इस फिल्म में कैमियो किया था। ‘Jailer 2’ में भी ऐसी ही शानदार कास्ट की उम्मीद की जा रही है।