Janhvi Kapoor Movie Homebound Standing Ovation in Cannes:बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म Homebound का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल हुआ था, जो टीम के साथ-साथ पुरे भारत के लिए गर्व की बात है। और सबसे अच्छी बात तो यह है की फिल्म को 9 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन। यह टीम के लिए बहुत ज्यादा भावुक पल रहा है।
इमोशनल हुए वोनी कपूर-करण जौहर
फिल्म के 9 मिनट के स्टैडिंग ओवेशन की चर्चा हर तरफ हो रही है। स्टैडिंग ओवेशन की वीडियोज सोशल मिडिया पर आग की तरफ फैल रही है। सबसे ज्यादा तो वीडियो में करण जौहर दुखी नजर आ रहे है। जिसमें वो अपने आंसू पोंछते दिखे। और नीरज ने करण को गले भी लगाया। और पीछे खड़े बोनी कपूर भी रोते हुए नजर आ रहे है। जिसमें वो खुद के आंसू पोछते दिख रहे है। वही खुशी कपूर और शिखर पहाड़िया जाह्नवी कपूर पर प्राउड फील करते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
करण ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा जैसे स्टार्स हैं। इस फिल्म के प्रीमियर में फिल्म के तीनों स्टार्स भी नजर आए। और साथ ही जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर भी वहां मौजूद थीं।
होमबाउंड फिल्म की डिटेल्स
होमबाउंड फिल्म की स्क्रिप्ट नीरज और सुमित रॉय ने लिखी है। और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा इसके प्रोड्यूसर हैं।