Kalki Koechlin Big Statement on Bollywood Stars:बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कल्कि केकलां अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। कल्कि केकलां अपने निडर अंदाज के कारण बहुत ज्यादा हेडलाइन में रहती हैं। लेकिन फ़िलहाल तो कल्कि ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक के पीछे पड़ी धूल का पूरा राज खोल दिया है। कल्कि केकलां बताती है। की आज कल तो शो ऑफ बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। कुछ स्टार्स सच में 1 BHK में रहते हैं और महंगी लग्जरी कार रखने का दिखावा करते हैं।
आगे कल्कि केकलां कहती है। की बहुत स्टार्स तो ऐसे है जो पब्लिक में अपनी इमेज बनाने के लिए अपनी बेसिक जरूरतों को ही पीछे छोड़ देते हैं। कुछ स्टार्स अपनी इमेज बिल्डिंग पर बहुत अधिक पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन मैं आज तक कोशिश नहीं की है।
कल्कि ने आगे बोला- मैं तो बहुत समय तक अपनी फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपनी स्विफ्ट कार से जाती रही हैं। कल्कि बोलती है, उनकी कार से ज्यादा बड़ी तो उनकी ड्रेस होती है। लेकिन फिर भी उनको कार से अंदर नहीं जाने दिया जाता था। और उनको गेट पर ही इनवाइट कार्ड दिखाना पड़ता था, और बताना पड़ता था की ये मैं हूं। कल्कि आगे बोलती है, मुझे जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी पसंद है। मैं कोई भी अनावश्यक चीजें और गार्ड नहीं रखती और शायद इसी वजह से मेरी पहचान भी नहीं होती है, लेकिन हां, एयरपोर्ट पर जरूर सेल्फी की लाइन लग जाती है।
कल्कि से एक मिडिया इंटरव्यू में पूछा गया था। क्या सच में बॉडीगार्ड और इमेज बिल्डिंग की जरूरत होती है। तो इस पर कल्कि बोलती है। कुछ हद तक ही होती है। क्योकि बहुत क्रेजी लोग भी होते हैं, जिसे बचने के लिए लोग पनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड को हायर करते हैं। कल्कि आगे कहती हैं कि मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मैं कितनी खुश हूं कितनी आजाद हूं। कुछ लोग ऐसे हैं जो छोटे से घर में रहते हैं, लेकिन मीटिंग्स के लिए Audi और BMW में जाते हैं। मैं ऐसा नहीं कर सकती। मैं पैसा घूमने में और अच्छे से रहने में खर्च करना पसंद करती हूं इस दिखावे में नहीं।