Delhi Election 2025; हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9 सीटों से मात देकर बीजेपी को जीत दिलवाने वाले राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को एक बार फिर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है अब पूनिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभालते नज़र आएंगे दरअसल , हाल ही में दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई जिसमे बीजेपी के महासचिव बी.एल. संतोष ने कुछ सीटों की जिम्मेदारी सतीश पूनिया को सौंपी पार्टी को पूनिया से ये उम्मीद है की वो हरियाणा की तरह ही दिल्ली में भी बीजेपी को खासे बहुमत से जीत हासिल करवाएंगे
ये जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही सतीश का एतिमाद हाई लेवल पर है कहा जा रहा था की कही न कही हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से सतीश पूनिया का कद पार्टी में बढ़ गया है और उनके पार्टी कोई बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है हरियाणा चुनाव के बाद पूनिया और गृह मंत्री अमित शाह की पंचकुला मुलाकात की वीडियो और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थी वीडियो में शाह ने खुश होकर सतीश पूनिया की पीठ थपथपाई थी और इस कामयाबी के लिए मुबारकबाद भी दी थी और ऐसा ही हुआ अब कुछ महीने बाद पूनिया को दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है
ऐसे में सतीश पूनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के पूर्व मुख़्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से किया गया वो एलान है जिसमे उन्होंने हर महीने महिलाओं के खाते में 2100 रूपये देने को कहा है। आप तीसरी बार सत्ता में आने की पूरी कोशिश कर रही है. इसीलिए आचार संहिता लगने से 10-15 दिन पहले ही उन्होंने महिलाओं को लुभाने के लिए ये ऐलान कर दिया है