Tejhsawi yadav: बिहार में साल 2025 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन इसे पहले वह सियासी जंग देखने को मिला रही है अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया जिससे महागठबंधन में हलचल तेज़ हो गई है, तेजस्वी यादव ने साफ़ किया और बोले की लोकसभा चुनाव के दौरान जिस इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था, वो अब खत्म हो चूका है।
इंडिया ब्लॉक सिर्फ था लोकसभा चुनाव के लिए
दरसअल, बुधवार को बक्सर यात्रा के दौरान जब तेजस्वी यादव से दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में हुई तल्खियों और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव साफ़ बोले की इस गठबंधन का गठन सिर्फ लोखसभा चुनाव के लिए ही हुआ था तेजस्वी आगे बोले ये तो पहले से ही तय था की इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही है
ये भी पढ़े: नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर बिगड़े तेजस्वी के बोल
तेजस्वी यादव के बयान से महागठबंधन में हलचल
तेजस्वी यादव ने भले ही इंडिया ब्लॉक के खत्म होने को लेकर दिल्ली में बयान दिया हो लेकिन इसकी गूंज बिहार तक सुनाई दे रही है, अब उनके इस बयान से बिहार की राजनीती में ज़रूर हलचल होगी, खासकर महागठबंधन में।