Name is Narendra, work is surrender!:प्रोड्यूसर-एक्टर और खुद को मूवी समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK जहां अभी तक बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड सितारों को लेकर वीडियो और अजीबोगरीब बयानबाजी करते थे। उनके जद में अब नरेंद्र मोदी और भारत-पाकिस्तान का युद्ध भी आ गया है। KRK ने एक्स पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जोकि आग की तरह फैलता जा रहा है।
KRK अभी भी भारत पाकिस्तान के युद्ध के खिलाफ है। वो चाहते है की यह युद्ध नहीं रुके, उनका मानना है की भारत अभी और पाकिस्तान पर हमला करें। फिर इसी को लेकर KRK ने ट्वीट में लिखा, “मुझे लगता है, सीजफायर के लिए मोदी जी 100 प्रतिशत सही है क्योंकि वो एक पॉलिटिशिन हैं और उन्हें सब कुछ सिर्फ वोट के लिए ही करना होता है। ये हमारी गलती है अगर हम जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड हो गए और ये भूल गए ही पॉलिटिशियन ही इस दुनिया को चला रहे हैं ना कि इमोशनल फूल्स। #IndiaPakistanWar”
KRK ने पीएम मोदी को सायरन मैन बताया है। इसके साथ ही KRK ने कुछ और भी ट्वीट किए हैं, जो बड़ी तेजी से फैल रहा है। KRK ने इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी के लिए लिखा,”वो आयरन लेडी थी, ये साइयन मैन है!” केआरके यहीं नहीं रुके इसके बाद अपने एक ट्वीट में केआरके लिखते हैं, “नाम नरेन्दर~
KRK हमेशा ही अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में रहते है। KRK के वीडियो हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते है। उनके फैंस उनको बेहद पसंद करते है। सलमान खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं की भी KRK बहुत बुरी तरह से बेज्जती करते है।