Operation Sindoor movie announced:भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत समय से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके बीच एक नई फिल्म “ऑपरेशन सिंदूर” का ऐलान हुआ है। लेकिन यह फिल्म तो चर्चा का विषय बन गई। यह फिल्म सेना पर आधारित है, क्योकि भारतीय सेना ने 6-7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
“ऑपरेशन सिंदूर” को निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर बनाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन उत्तम महेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता करेंगे।
“ऑपरेशन सिंदूर” फिल्म का पोस्टर
इस फिल्म के पोस्टर में एक महिला फौजी को दिखाया गया है, जिसका चेहरा बहुत ज्यादा ब्लर हो रहा है। यह महिला पोस्टर में बंदूक लिए दिख रही है। और अपने सिर पर सिंदूर लगा रही है। लेकिन महिला के पीछे युद्ध का माहौल दिखाया गया है-टैंक, लड़ाकू विमान और कांटेदार तार। “ऑपरेशन सिंदूर” फिल्म के पोस्टर में लिखा है- “भारत माता की जय”।
लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस फिल्म का ऐलान हुआ है। जब से लोंगो ने मेकर्स को जमकर सुनाया है। कुछ लोग बोल रहे है। की फिल्ममेकर्स इस फिल्म का जमकर फायदा उठाना चाहते हैं। लेकिन वो भी AI पोस्टर के माध्यम से फिर एक और यूजर ने लिखा-“जंग के बीच में फिल्म बना रहे हो, शर्म करो यार।” दूसरे ने कहा, “पोस्टर भी AI से बनवाया है, ये कितना अजीब है।” एक और यूजर ने लिखा-‘एक्टर्स और सेलेब्रिटी के पास कहने के लिए तो वैसे कुछ होता नहीं लेकिन पैसा कमाने के लिए इस तरह का मौका छोड़ना नहीं चाहते, क्या बात है।’
फिल्म की कहानी
“ऑपरेशन सिंदूर” फिल्म का पोस्टर देखने के बाद ऐसा लग रहा है की यह फिल्म एक महिला पर अधिकारी है। यह किरदार शायद कर्नल सोफिया कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेरित हो। लेकिन अभी तक एक्टर्स को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है।