Shah Rukh Khan News: ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया अपने काम के लिए जाने जाते है। लेकिन उनका शुरूआती सफर कुछ खास नहीं रहा था। हाल ही में तिग्मांशु धूलिया ने फेमस एक्टर शाहरुख खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा सबको बताया है। जब उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान को खराब ही चाय परोसी थी। इस बात से जुड़ी पूरी कहानी उन्होंने सुनाई।
मीडिया से बातचीत के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने पुरानी यादें ताज़ा की और उस समय को याद किया, जब वो शेखर कपूर,शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी के साथ के साथ ‘मौत से जो डरते नहीं’ नाम की फिल्म बना रहे थे। जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की थी। तब शाहरुख खान उनसे मिलने उनके फ्लैट पर आए, जहा तिग्मांशु धूलिया ने उन्हें चाय पिलाई। डायरेक्टर ने बताया कि, शेखर कपूर .. उनसे चाय बनाने की गुजारिश कर रहे थे।
1994 में तिग्मांशु धूलिया ने बनाई पहली बार चाय
1994 में तिग्मांशु धूलिया को रसोई के मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल करना नहीं आता था। उन्होंने बताया कि, पहली बार मैंने माइक्रोवेव देखा होता क्या है। फिर बहुत ही खराब सी चाय मैंने शाहरुख को पिलाई थी। इसी इंटरव्यू में तिग्मांशु धूलिया ने बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान के साथ अपनी प्यारी दोस्ती के बारे में बात की। ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि, उनके दोस्त के निधन के बाद उनके क्रिएटिव प्रोसेस पर असर पड़ा था।
इरफान खान के निधन से परेशान हो गए थे डायरेक्टर
डायरेक्टर ने कहा कि, अगर इरफान किसी फिल्म में एक्टिंग करते, तो उन्हें अपने पंख फैलाने और जटिल दृश्य लिखने की आज़ादी मिलती। यह जानते हुए कि उन्हें अच्छी तरह से निभाया जाएगा, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उनके अनुसार, एक्टर्स उन्हें निभाने के लिए अब मौजूद नहीं है। डायरेक्टर ने ये भी कहा कि, इरफान के निधन के बाद उनके पास में अब कोई दोस्त नहीं रहा और उनके लिए यह एक परेशानी भी बन गई है।