Tejhsawi yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते दिन एक कार्यक्रम में पहुंचे , जहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और बातचीत के दौरान उन्होंने नितीश कुमार के उस बयान का जिक्र करते हुए नितीश कुमार को एक बार फिर अड़े हाथ लिया जिसमे नितीश कुमार ने कहा था, की वो अब कभी भी इधर उधर नहीं जाएंगे इस बयान को लेकर यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
लालू का है अपना अलग अंदाज़
तेजस्वी यादव बोले की, ‘नितीश कुमार की हालत ये हो चुकी है की उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज़ का सहारा लेना पड़ता है, वो हाईजैक हो चुके है, दो चार लोग है, जिसमे कुछ दिल्ली में है और कुछ पटना में है वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे है, मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं है, वो अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रहे गया है, थक चुके है उन्हें अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है, उन्हें स्थिर रहने दीजिए। लालू का अपना अलग अंदाज़ है, उन्होंने किसी को कोई ऑफर नहीं दिया था.
ये भी पढ़े: नीतीश कुमार हैं थके हुए मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव ने लगा दी क्लास!
तेजस्वी यादव ने दी लालू के बयान पर सफाई
बता दे लालू प्रसाद यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था की नितीश कुमार साथ आए और मिलकर काम करे, हालांकि उनके इस बयान पर पहले भी तेजस्वी यादव सफाई देते हुए कहा चुके है की ऐसा कुछ नहीं ऐसा उन्होंने आपको ठंडाने के लिए कह दिया है।