Sharmila Tagore Cannes Film Festival:कान्स फिल्म फेस्टिवल ने दुनियाभर में बवालमचा रखा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में सभी देशो के लोगों ने अपने लुक चर्चा में लाया है। इन सब में ही बॉलीबुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल की नजर आई थी। वे सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग के लिए आईं। यह 1970 की क्लासिक फिल्म का नया वर्जन है। इस फिल्म को वेस एंडरसन ने पेश किया है। जो सत्यजीत रे के सिनेमा के बहुत बड़े फैन है।
शर्मिला टैगोर का कान्स फिल्म फेस्टिवल का लुक तो देखने लायक था। शर्मिला टैगोर ने गोल्ड ज़री बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पहनी थी। उनका लुक बहुत ही ज्यादा सैंपल था। जिसे सभी लोग इनकी तरफ आकर्षित हो गए थे।
सिमी ग्रेवाल ने 77 साल की उम्र में कान्स में अपना डेब्यू किया है। सिमी ग्रेवाल ने कान में सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनी थी। और साथ ही मैचिंग गाउन के ऊपर एक कढ़ाई वाला लंबा ओवरकोट पहना था। साथ ही स्टेटमेंट नेकलेस भी था। इनको देखने के बाद तो सभी लोग इनकी तरफ में दुब गए थे। इन्होने अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया था।