Sofia Qureshi Twin Sister won gold medal:’ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम हर जगह चर्चा में है। भारतीय सेना की ‘कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स’ से संबंध रखने वाली सोफिया उन दो महिला अधिकारियों में शामिल थीं, जिन्होंने 7 मई को भारत की सफलता की जानकारी पूरी दुनिया को दी।
लेकिन सोफिया कुरैशी की एक जुड़वां बहन भी है। जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चर्चा में है। सोफिया की बहादुरी के बारे में तो पूरी दुनिया ही जानती है। लेकिन सोफिया कुरैशी की एक जुड़वां बहन है ,जिसका बॉलीवुड से ख़ास नाता है।
सोफिया कुरैशी की कामयाबी
कर्नल सोफिया का जन्म 1974 में गुजरात के वडोदरा के सैन्य परिवार में हुआ था। यह वाली भारतीय महिला अधिकारी हैं, कर्नल सोफिया कुरैशी ने इंटरनेशनल मिलिट्री प्रैक्टिस में भारतीय सेना की टुकड़ी को निर्देशित किया है। 2016 में आयोजित ‘फोर्स 18’ नामक ASEAN प्लस मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज में सोफिया ने 18 देशों की सेनाओं में अकेली महिला कमांडर के रूप में हिस्सा लिया था।
सोफिया का बैकग्राउंड
सोफिया के दादा सेना में धार्मिक शिक्षक में काम कर चुके है। सोफिया की शादी कर्नल ताजुद्दीन बगेवाड़ी से हुई है, जो कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुका के कोन्नूर गांव में रहते है। लेकिन सोफिया इस वक्त जम्मू में तैनात हैं। और सोफिया के पति भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सोफिया की जुड़वां बहन
सोफिया की जुड़वां बहन के बारे में बहुत कम लोग जानते है, जिसका नाम है-शायना सुंसारा। लेकिन सोफिया इन दिनों अपनी बहन की सफलता से बेहद खुश है। सोफिया अपनी बहन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। उनकी बहन शायना एक मॉडल, एक्ट्रेस, को-प्रोड्यूसर हैं उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है। मिडिया रिपोस के मुताबिक शायना ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता है और उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।