Sulagna Panigrahi Baby Boy:बी टाउन की सभी एक्ट्रेस अपनी शादी से लेकर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ भी दर्शकों के साथ शेयर करती रहती है। लेकिन फ़िलहाल इन सब में अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही नाम भी शामिल हो चूका है। अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सबको बताया था। लेकिन फ़िलहाल अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही की डिलीवरी हो चुकी हैं, और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
वायरल हो रही है पोस्ट
अभिनेत्री सुलगना पाणिग्रही के पति बिस्वा कल्याण रथ ने अपने बेटे के जन्म की ख़ुशी में का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जोकि आग की तरह फैल रही है। जिसमें सुलगना और बिस्वा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर की है। बिस्वा कल्याण रथ ने अपने बेटे को गोद में पकड़ रखा है। लेकिन उन्होंने अपने बेटे का चेहरा सबसे छुपा रखा है।
उन्होंने लिखा है- “प्रॉडक्ट लॉन्च अनाउंसमेंट!! प्रॉडक्ट का पहला टेस्ट 7 अप्रैल 2025 को हुआ था। बहुत ज्यादा मेंटेनेंस का काम चल रहा था। लग रहा था कि लॉन्च 18 सालों बाद ही होगा लेकिन किसी तरह फाउंडर ने समय निकाल ही लिया। रुशिल पाणिग्रही रथ को इंट्रोड्यूस करते हैं। बिस्वा कल्याण रथ, आपके साथ बिजनेस करके अच्छा लगा”
सुलगना पाणिग्रही पांच साल बाद बनी मां
सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने 2020 में अपनी पसंद से शादी की थी। लेकिन उनके घर में 7 अप्रैल 2025 को पांच साल किलकारियां गूंजी है।