Zarina Wahab on Jiah Khan:जिया खान और सूरज पंचोली के रिश्ते के बारे में तो सब जानते है। और जिया खान की मौत के बारे में भी सब जानते है। मिडिया रिपोस के मुताबिक जिया खान ने आत्महत्या की थी। जिसका आरोप सूरज पंचोली पर लगाया गया था।
सोशल मिडिया रिपोस के मुताबिक पता चला है की, जिया खान को सूरज ने धोका दिया था। लेकिन फ़िलहाल सूरज पंचोली की मां और मशहूर एक्ट्रेस जरीना वहाब का एक वीडियो सबके सामने आ रहा है। इस वीडियो में वो अपने बेटे और जिया खान की मौत को लेकर बात कर रही है।
हम आपको बता दें की सूरज पंचोली की मां ने कहा है जिया खान की सुसाइड में उनके बेटे की कोई भी गलती नहीं है। और उनके निधन के एक महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। जरीना वहाब के इस वीडियो ने तो लोंगो को हैरान ही कर दिया है।
क्या बोल दिया जरीना वहाब
जरीना वहाब ने कहा- ”एक बात क्लियर करना चाहती हूं, जब इन दोनों की दोस्ती थी जो भी था। तब सलमान सूरज को लॉन्च करने वाला था। तब मैने सूरज से बात की, कि बेटा सलमान आपको लॉन्च करने वाले हैं.. स्टॉप।
तब सूरज ने उससे बात की और कहा कि मेरे पैरेंट्स नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारे पैरेंट्स भी नहीं चाहते तो ब्रेकअप कर लेते हैं। तो उसने कहा मैं कभी मिलने आऊं तो? तो सूरज ने कहा कि मुझसे एक दोस्त की तरह मिल सकती हो एक गर्लफ्रेंड की तरह नहीं। जो हादसा हुआ उसके एक महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो चुका था।
तो उसने कि चलो मैं साउथ में ट्राय करती हूं और वो एक तेलुगू फिल्म के लिए गई। वहां पर ऑन द स्पॉट उसको रिजेक्ट किया और वो काफी डिप्रेस्ड थी। तो उसने सूरज को कॉल करने की कोशिश की लेकिन सूरज उस वक्त शूटिंग में बिजी थी तो वो कॉल नहीं उठा पाया। रात में उसने बात करने का ट्राय तब तक वो जा चुकी थी।”