Raat mein Acchi Neend Kaise le : आजकल नींद न आने की समस्या बहुत ही कॉमन हो गई हैं। लोगो को अपनी भागदौड़ भरी दिनचर्या आराम के लिए बोहत ही कम समय मिलता हैं। वही अन्हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाने से भी लोगो में तनाव होने लग गया हैं। इस कारण लोगो की नींद पर असर पड़ रहा हैं। नींद की कमी से उनकी पूरी हेल्थ में गलत असर पड़ता हैं।
नींद की कमी से हो सकती हैं यह बीमारियां
नींद की कमी से मोटापा, डायबिटीज, डिप्रेशन , लो इम्युनिटी , बाल झड़ना , हृदय रोग जैसी हो सकती हैं। इन सभी समस्या से बचने के लिए आपको अछि नींद लेना चाहिए। तो जाने किस तरह आप एक अछि नींद ले सकते हैं।
रात को मौजे पहन कर सोए
रात को मौजे पहनकर सोने से अच्छी नींद आती हैं इससे पैरो में दर्द और नसों में तनाव या जकड़न दूर होती हैं। इससे आपकी प्राकृतिक दिनचर्या ठीक होती हैं। सर्दियों में मौजे पहनकर सोने से शरीर के तापमान में संतुलन बना रहता हैं। हालाँकि गर्मियों में भी मौजे पहनने की सलाह दी जाती हैं लेकिन इसको थोड़ी देर बाद नींद आने से पहले खोल देना चाहिए।
ब्राह्मी का सेवन
आप रात में गहरी और अच्छी नींद सोने लिए ब्राह्मी का सेवन करे। .इसको दूध के साथ पिने से से अछि नींद आती हैं। ब्रह्मी में ऐसे गुण होते हैं जो दिमाग को शांत करते हैं। इससे आपकी फोकस पावर भी अछि होती हैं और साथ ही दिमाग अलर्ट बनता हैं। लेकिन आप इसको डोकर की परामर्श से ही ले।
शंखपुष्पी का सेवन
शंखपुष्पी को आयुर्वेद में नींद बढ़ाने वाली और स्ट्रेस कम करने वाली औषधि कहा जाता हैं। आप इसकी हर्बल टिया बना कर इसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी नींद न आयने की समस्या कम होगी।