Jhaiya kaise hataye : हर एक इंसान को सुन्दर और बेदाग़ स्किन चाहिए होती हैं। लेकिन झाइयों से यह सपना आशूरा रह जाता हैं। झाइयां चेहरे की चमक को छीन लेती हैं। जिस वजह से चेहरे पर दाग धब्बे दीखते हैं और चेहरा बेजान नज़र आने लगता हैं। ऐसे में में चेहरे पर से झाइयां हटाने के लिए लोग न जाने क्या क्या केमिकल प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते और न जाने कितने महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं। फिर भी इसमें कोई फायदा नहीं मिलता हैं। लेकिन आप एक आसान तरीके से आप इन् ज़िद्दी झाइयों को खत्म कर सकते हैं। आप झाइयों को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन की डेड स्किन को निकालती हैं। जिससे आपकी त्वचा में निखार आता हैं। और चेहरे से दाग धब्बे झाइयां दूर होती हैं। फिटकरी को नियमित रूप से लगाने से रंगत साफ़ होती हैं। तो जाने की फिटकारी से झाइयां कैसे हटाए।
फिटकरी के साथ गुलाब जल
आप एक चम्मच फिटकरी पाउडर को एक कटोरी में डाले और इसमें एक चमच गुलाब जल को मिला दे। फिर इसको अच्छे से मिक्स कर ले। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो ले। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग करे। आपके चेहरे की रंगत सुधार जाएगी।
फिटकरी के साथ शहद
अगर को झाइयों से छुटकारा पाना हैं तो फिटकरी और शहद का उपयोग किया जा सकता हैं। शहद में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मौजूद होता है। जिससे झाइयों को हल्का कर में मदद मिलती हैं। आप फिटकरी पाउडर में शहद मिला दे और इसको अपने चेहरे पर लगाए। 10 से 15 मिनट बाद लगा कर गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा करने चेहरे की कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता हैं। साथ ही स्किन चमकदार बन जाता हैं
फिटकरी के साथ एलोवेरा
एक चम्मच में फिटकरी पाउडर और एलोवेरा जेल को मिक्स कर ले। फिर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाए। इसको आप हफ्ते 2 से 3 बार लगाए। आपकी त्वचा चमकने लगेगी।
फिटकरी और नींबू
फिटकरी पाउडर में 1 से 2 चम्मच निम्बू का रस मिलाये और इसको 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए। फिर नार्मल पानी से धो ले। हफ्ते में 2 बार आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन चमकने लगेगी और साथ ही बेदाग़ बनेगी।