Baalon ko kala karne ke gharelu nuskhe : इन दिनों लोगो में सफ़ेद बालों की समस्या काफी आम हो गयी हैं। आजकल कम उम्र में ही सफ़ेद बालों की समस्या होने लग जाती हैं। लोग बालों को काला करने में कई तरीके अपनाते हैं , लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। कुछ लोग केमिकल कलर कर उपयोग करते और कुछ महंगे प्रॉडक्ट्स या दवाइयों का सहारा लेते हैं। कुछ लोगो को कई बार इस्तेमाल करने पर दुष्प्रभाव भी देखने मिलते हैं। इसके चलते आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल तरीके बताएंगे जिससे आपको बालों को कला रखने में मदद मिलेगी।
आंवला और मेथी
आप अगर सफ़ेद बालों की परशानी से झूझ रहे हैं , तोह आपके लिए मैथी और आंवला का इस्तेमाल करना काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से कला कर सकते हैं।
कैसे करे इस्तेमाल
इसको उपयोगी करने के लिए 1 या 2 आंवला ले और एक चमच पीसी हुई मैथी दाने का पाउडर ले। अब इसमें नारियल या बादाम का तेल मिक्स कर ले। इसके बाद इसको गरम कर के और ठंडा होने रख दे। फिर इस मिमिशरण को दाई के तरह बालों में लगाए।
कितना करे इस्तेमाल
आप इस मिश्रण को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इससे बालों को ज़रूरी पोषण मिलेगा और बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होंगे। इस मिश्रण को आप 1 घंटे तक लगाए और फिर किसी माइल्ड शैम्पू से सर को धोले।
ध्यान दे
हालाँकि बालों का समय से पहले सफ़ेद होने के कई कारन हो सकते। किसी बिमारी के कारण भी सफ़ेद बालों की समस्या हो सकती हैं। ऐसे में हो सकता हैं की नुस्खा काम न कर पाए। आप सबसे पहले शाइरी की अंदरूनी दिक्कतों को जाने और घरेलु नुस्खों पर काम करे और एक अच्छी लाइफस्टाइल को अपनाए।