Skin Mein Kaise Glow Laye : आपके घर में राखी सब्जिया न केवल सिर्फ खाने के काम में आती हैं , बल्कि इन सब्जियों से आप अपनी स्किन को भी चमका सकते हैं। आप भी अगर महंगे स्किन केयर में पैसे खर्च करके थक चुके तो आप जाने की सामान्य दिखने वाली सब्जियां आपकी त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद हैं। इससे आपके स्किन की चमक बढ़ेगी और ग्लो आएगा। तो जाने कोनसी ऐसी सब्जी जो चेरे म्पर निखार लेके आएगी हैं।
आलू
आप चेहरे पर चमक चाहते तो आलू को लगाए। इससे आपकी स्किन से दाग धब्बे दूर होंगे और चेहरे की रंगत सुधरेगी। इससे चेहरे का रुखपन दूर होता हैं और स्किन ग्लो करती हैं।
आलू के गुण
आलू में विटामिन्स , मिनरल्स , एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जिससे आलू नेचुरल व्हाइटनिंग एजेंट के तरह काम करता हैं। जिससे आपकी स्किन में निखार आता हैं।
ऐसे करे इस्तेमाल
एक छोटा आलू लीजिये और इसको आप मिक्सर में अचे से पइसस कर जूस निकाल लीजिये। और अब इस जूस को आप बेसन में मिला कर लगाए। आप चाहे तो सिर्फ जूस भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर निखार आएगा और चेहरा चमकेगा।
कितनी बार इस्तेमाल करे
इसको आप हफ्ते में 3 बार रात के समय लगाए। जिससे रात भर में आपको इसके पोषक तत्व मिल जाए।
ध्यान दे
अगर आपको किसी भी प्रकार की स्किन एलर्जी तो इसको इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह ले।