Kharghar Maharashtra News: खारघर में ट्रेकिंग के लिए आए तीन लोग रास्ता भटकने के बाद गहरी खाई में फंस गए। यह घटना तळोजा जेल के पीछे स्थित पहाड़ पर हुई, जहां ये तीनों वरली से ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे। रास्ता भटकने के कारण वे खाई में गिर गए और बाहर निकलने में असमर्थ हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय निवासियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। संयुक्त प्रयासों से सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इस बचाव अभियान में सभी लोग सकुशल हैं और समय पर मिली सहायता से एक बड़ा हादसा टल गया।