Asaduddin Owaisi: संभल में हर रोज कुछ नया विवाद खड़ा हो रहा है शाही मस्जिद को लेकर नए नए दावे किए जा रहे है, अब संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है, असदुद्दीन ओवैसी बोले की मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के बजाय सरकार वही पुलिस चौकियां बना रही है इसके साथ ही ओवैसी ने सरकार पर सांप्रदायिक मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है।
अवामी खिदमत मुहैया करने में क्यों नाकाम है सरकार
दरसअल, AIMIM संसद ओवैसी ने सरकार से सवाल किया की सरकार संभल में एक ऐतिहासिक मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण क्यों किया जा रह है? आखिर एजुकेशन और हेल्थ जैसी बुनियादी सहूलियत मुहैया करवाने में सरकार नाकाम क्यों है? ओवैसी आगे बोले की कई रिसर्च की गई जिसे साफ़ नज़र आता है की सरकारों ने कभी ये खबर नहीं ली की जहा मुस्लिमो की तादात ज्यादा है वह स्कूल, अस्पताल या कॉलेज जैसी सहूलियतें दी जाएं। सरकार ऐसे इलाको में किसी भी तरह की सहूलियत मुहैया करने में नाकाम रही है।
ये भी पढ़े ओवैसी बोले केजरीवाल कौनसे हैं दूध के धुले
ओवैसी ने भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
ओवैसी ने आगे डार्टमाउथ कॉलेज एमआईटी के पॉल लोवोसाद की तरफ से किए गए रिसर्च की ओर इशारा किया, जिसमे बताया गया की सरकारों ने कितना भेदभाव किया है, खास तोर पर भाजपा सरकार ने अवामी खिदमत मुहैया करने में भेदभाव किया है