Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में जहां कांग्रेस 48 और आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। तो अब वही बीजेपी ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के दोनों सीएम , पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के चेहरों के नाम भी शामिल है।
केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मिला टिकट
काफी लम्बे वक़्त से चर्चा थी की दिल्ली की हाई प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी पूर्व मुख्य्मंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतार सकती है। और ऐसा ही हुआ, बीजेपी की लिस्ट आने के बाद अब इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। पार्टी ने यह से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। बताते चले कांग्रेस ने भी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतरा है। वही बीजेपी ने मुख्यमंत्री आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़े: केजरीवाल फंसे 2 पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों के बीच, मां के बाद बेटे को देंगे शिकस्त!
आप छोड़ बीजेपी में आए नेता को इस सीट से मिला टिकट
बता दे, बीजेपी ने गांधीनगर सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली मैदान में उतारा है। इसके अलावा मालवीय नगर से पार्टी ने बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय पर भरोसा जताया है। वही आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से मैदान में उतारा गया है।