Sikar: राजस्थान में 9 जिलों के खत्म होने को लेकर अब तक तो कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर तंज़ कर रहे थे, और जनता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अब इसे लेकर एक नया मामला सामने आया है दरसअल, इसके विरोध में कई जिलों को पूरी तरह बंद किया गया है, और इसी के चलते कई जगहों पर दुकानदारों के बिच झड़प भी देखने को मिली इस बिच सीकर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थको ने बंद कायम रखने को लेकर दुकानदारों से हाथापाई भी की, मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बिच-बचाव करवा क्र माहौल शांत करवाया
सीकर में बने कर्फ्यू जैसे हालात
बता दे सीकर में बंद के दौरान जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है, बंद को समर्थन देने और नीम का थाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है, जिसके चलते सीकर में दिन का हल कर्फ्यू जैसे नज़र आया, वही जिसने भी इसका विरोध किया उसे बंद समर्थको के गुस्से का सामना करना पढ़ा,न जिसकी बानगी शहर के दुकानदार ने जब बंद का विरोध किया तो उसके साथ वो हाथापाई पर उतर आए.
ये भी पढ़े: जिलों के खत्म होने पर पायलट की चुप्पी की क्या है वजह!
इन 9 जिलों और 3 संभागो को किया रद्द
बता दें, जिन जिलों को भजनलाल सरकार ने रद्द किया है उनमे अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर, और शाहपुरा का नाम शामिल है। साथ ही भजनलाल सरकार ने बांसवाड़ा, सीकर, और पाली का संभाग दर्जा खत्म करने का फैसला भी लिया है।