– डॉ उरुक्रम शर्मा
Pahalgam Attack : जयपुर. जिस तरह पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया हिल गई। अमेरिका, रूस, इजरायल समेत तमाम देश अब भारत के साथ आतंक के खिलाफ लड़ने को खड़े है। भारत के मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अचानक से आए संकट में अपना सऊदी अरब का दौरा खत्म करके भारत लौट आए।
भारत आकर तुरंत अजीत डोभाल, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत उच्च अफसरों के साथ मीटिंग की। भारत इस हमले को चुप रहकर सहन नहीं करेगा। हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ है। इसकी जिम्मेदारी भी लश्कर ए तैयबा और TRF ने की है। ये तो मान कर चलो अब भारत का पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर अटैक होगा वो बहुत जल्द। रोज अमेरिका इजरायल सब साथ आ गए। घर में घुसकर पाकिस्तान को मारेंगे।
पाकिस्तान की सरकार चीन के तलवे चाटती रहेगी, लेकिन कुछ नहीं कर पाएगी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस अपना दौरा बीच में छोड़कर अमेरिका लौट गए। अब अमरीका मोदी के जवाब का इंतजार कर रहा है, जो जल्द दे दिया जाएगा। इस बार भारत चुप रह गया तो कुत्ते की पुंछ वाला पाकिस्तान कमीनापन करता रहेगा। भारत अब घर में घुसकर मारेगा। ये सही वक्त भी है। मौका भी है और दस्तूर भी। पाकिस्तान वैसे ही बरबादी के कगार पर है इस हमले को झेल पाना उसके बस में नहीं होगा।