Navi Mumbai News: नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 22 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने तीन मंजिला इमारत के पहले मंजिल पर रविवार को भीषण आग लग गई। इसे अगरबत्ती के गोदाम के रूप में इस्तेमाल की जाती थी। घटना के समय गोदाम बंद था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। इस आग में गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।