फास्टटैग से कट जाएगा स्टेशन पर पार्किंग चार्ज
FASTag पर्स की तरह करेगा काम
Fastag News: विदेशों की तर्ज पर अब भारत में भी फास्ट टैग सफर की सारी मुसीबतों को झटके में हल करेगा। यह एक वालेट की तरह काम करेगा। ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। आपके पास फास्टटैग है तो सफर में टोल के साथ साथ पेट्रोल, ईवी चार्जिंग, फूड आउटलेट, वाहन मेंटेनेंस, सिटी एंर्टी चार्ज का काम भी फास्टटैग करेगा।
इस बदलाव के लिए केन्द्रसरकार के स्तर पर फिनटेक कंपनियां, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स, बैंक और टोल ऑपरेटर्स से बैठक के बाद सहमति हो चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने की तैयारी में है। इसके तहत अब पार्किंग से लेकर पेट्रोल तक का पेमेंट फास्टैग से कर सकेंगे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली के स्टेशन से इसकी शुरूआत होगी। फास्टटैग से पार्किंग शुल्क कट जाएगा। ताकि शुल्क ज्यादा लेने के कारण होने वाले झगड़े खत्म हो सकेंगे और लोगों का समय बचेगा। इसके लिए पूर्व फौजियों कीसेवाएं ली जाएगी। नएसाल से इसकी शुरूआत हो जाएगी। इससे पहले की सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।