Rahul Gandhi news; साल 2022 ,नवंबर का महीना था कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र पहुंचे थे इस दौरान दिसंबर में उन्होंने वीर सावरकर को लेकर एक बयान दिया था राहुल बोले थे सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह उनके गुलाम रहना चाहते हैं. डर की वजह से सावरकर ने माफीनामा पर साइन किये और महात्मा गांधी और दूसरे नेताओं के साथ धोखा किया था.
राहुल गांधी को ये बयान दिए लगभग 2 साल गुजर चुके है लेकिन इस बयान की वजह से अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्युकी राहुल के कथित भड़काऊ और वीर सावरकर पर दिए गए विवादित बयान पर दर्ज केस के मुतालिक सुनवाई करते हुए लखनऊ कोर्ट ने राहुल को समन जारी कर दिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को 10 जनवरी, 2025 को पेश होने का आदेश दिया है.
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) और 505 के तहत अपराध के लिए तलब किया है. वकील नृपेंद्र पांडेय ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को “अंग्रेजों का नौकर” और “पेंशन लेने वाला” करार दिया था.