Manmohan Singh; देश में हर मुद्दे पर राजनीती होना बहुत ही आम सा होगया है, फिर चाहे वो किसी रेप केस पर हो या छात्रों की मौत पर , ऐसे में अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर भी राजनीती शुरू होगई है। दरसअल, मनमोहन सिंह के स्मारक और समाधि स्थल बनाने को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक के लिए सरकार जगह नहीं ढूंढ पा रही है। यह उनका अपमान है। तो वही बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का इल्जाम लगाया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने बोले “डॉ. मनमोहन सिंह जी, जिन्होंने Nehruvian Model से बाहर निकल कर देश के नये आर्थिक विकास की नींव रखी, उनको यथोचित सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। कल कैबिनेट बैठक में उनकी स्मृति में एक स्मारक व समाधि स्थल बनाने का निर्णय लिया गया।कैबिनेट के बाद गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी को सूचित किया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है। भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट गठन व अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण होते ही यह कार्य शीघ्र पूरा होगा। दुख की बात है कि कांग्रेस, जिसने डॉ. मनमोहन सिंह जी को जीवनकाल में कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है। 2014 में सरकार जाते समय स्मृति बनाने का प्रयास किया, पर आज भी सियासत के लिए यही विषय चुना, जो बेहद खेदजनक है।यह कांग्रेस पार्टी की उसी मानसिकता के अनुरूप है जिसमें नेहरू – गांधी ख़ानदान के बाहर के किसी भी नेता को उपयुक्त सम्मान नहीं दिया जाता। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी के देहांत के बाद उनके साथ का बर्ताव देश को याद है।”
ये सियासत किस बात को लेकर हो रही है वो भी आपको थोड़ा तफ्सील से बताते है दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनाने की मांग की थी। मलिकार्जुन खरगे के फोन के जवाब में सरकार की तरफ से स्थल देने पर विचार करने के लिए दो-चार दिन का समय मांगा गया ,और अब इसी पर सियासत शुरू होगई है।