Jaipur News: बीते 14 अक्टूबर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 टीमें सेमीफाइनल पहुंच चुकी हैं। संयोजक महिपाल सिंह सामोता ने बताया कि, SMS हॉस्पिटल की टीम ने RNT उदयपुर की टीम को हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई।
SMSH & MH 11 ने सीकर स्ट्राइकर को हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई। राजसमंद रॉयल्स ने SMSH ब्लास्टर को हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई। बीकाना रॉयल्स बीकानेर ने सनसिटी जोधपुर को हराकर सेमीफइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का कल समापन होगा।