Chaksu News: जयपुर जिले के चाकसू क्षेत्र में पुलिस ने मीडियाकर्मियों से लूटपाट व मारपीट के मामले में बीते रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाप्रभारी कैलाश दान ने बताया कि, जयपुर शहर से एक चैनल के मीडियाकर्मी रविवार को कस्बे के निकट लाकावास बांध पर बह रहे ओवरफ्लो पानी की कवरेज करने आए थे। इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ वहां नहा रहे कुछ उपद्रवियों ने मारपीट कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बांध के समीप महा रहे उपद्रवी तत्वों ने मीडियाकर्मियों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कैमरे और अन्य सामान छीन लिया। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। पूरे मामले में मीडियाकर्मी अनूप शर्मा ने थाने में सम्बन्धित लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद एसीपी सुरेन्द्र सिंह और थानाप्रभारी कैलाश दान घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी
मौके पर पहुंची पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने मोहम्मद कैफ (20) पुत्र मोहम्मद नदीम, आशिक (18) पुत्र मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सुवाले (21) पुत्र मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद फुरकान (21) पुत्र मोहम्मद फारूख, मोहम्मद सुमाईल (20) पुत्र मुकरम हुसैन, मोहम्मद अरशद (20) पुत्र मोहम्मद शहिद, अदीब आलम (20) पुत्र मोहम्मद अतीफ सभी निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कुछ आरोपियों को मौकास्थल से तो कुछ को जयपुर जाने के दौरान रास्ते में पकड़ लिया। पुलिस ने एक बस को भी अपने कब्जे में लिया है, जिसमें सवार होकर आरोपी जयपुर से चाकसू पहुंचे थे। आज सोमवार 9 अक्टूबर को सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।