Jaipur News: मिनी स्वास्थ्य भवन स्थित सीएमएचओ कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.रवि शेखावत ने बताया कि, टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत जिले में संभागीय आयुक्त कार्यशाला, बाल क्षय रोग निदान कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है, तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला, स्कूल एक्टिविटी और पेशेन्ट प्रोवाइडर मीटिंग, कम्यूनिटी मिटिंग ग्राम सभा एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जनता में जागरूकता बढाने एवं सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी पहुचाने हेतु होर्डिंर्ग्स /बैनर/ब्रॉशर्स/रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर एलईडी स्क्रीन डिसप्ले एवं अन्य आईईसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है एवं अभियान में ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोशल मीडिया कैम्पेन चलाकर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान में निरंतर संभावित टीबी रोगियों की जाँच तम्बाकू उपभोगी टीबी रोगियों को तम्बाकू छोड़ने हेतु काउंसलिंग ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर नारा लेखन जैसी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आगामी दिवसों में जिला स्तर पर मैराथन दौड़ रैली प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रेरित कर निःक्षय पोषण मित्र बनाने व निःक्षय मित्र के द्वारा पोषण किट वितरण की गतिविधियां की जाएंगी।
उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि आगामी 24 मार्च ‘राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस’ तक चलने वाले टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में आमजन को टीबी रोग के कारण और निवारण के विषय मे अधिकाधिक जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने समाज के सभी जन प्रतिनिधी एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सहायता एवं टीबी मुक्त भारत बनाने में हमारा सहयोग करें।