Jaipur News: गांधी पथ स्थित ओम कार डेकोर पर पर युवाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौ ऋषि व सार्थक फाउंडेशन के संरक्षक संत प्रकाशदास महाराज रहे। कार्यक्रम आयोजनकर्ता विकास यादव व युवा नेता हीरा यादव महाराज को साफ़ा व माला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रकाश दास महाराज ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और कहां हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। आपके दिए हुए रक्त से किसी भी इंसान को जीवनदान मिल सकता है। साथ ही गौ माता राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया है।
इस मौके पर हीरा यादव सूरज यादव विशाल यादव सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन कर्त्ता विकास, हीरा यादव ने कहा कि, रक्तदान शिविर मे रक्तदाताओ द्वारा दिया हुआ ब्लड गरीव वेहसरा व थैलीसिमिया से ग्रसित मरीजों के काम मे आयेगा, जिससे उनको नया जीवन दान मिल सके।
रिपोर्ट: कान्ति भाई