Jaipur News: राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा सांगानेर शहर के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव स्थल जगतपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहा। ये चुनाव प्रदेश मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुए। इस अवसर पर बिहारी लाल मीणा (अध्यक्ष), डॉ. सुरेखा यादव (महिला मंत्री), रीना मीणा (उपाध्यक्ष) और शिक्षक संघ सियाराम के सांगानेर शहर ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि, बिहारी लाल मीणा अध्यक्ष, धीरज शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ. सुरेखा यादव महिला मंत्री, रीना मीणा महिला उपाध्यक्ष, सोनू मीणा सभाध्यक्ष, योगेश कुमार मीणा उपसभाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए l
इस अवसर पर संगठन के प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा, विनोद कुमार मीणा, डॉ. अमित कुमार मीणा, बृजेश गुप्ता, पुष्प भूषण शर्मा, राजेंद्र दायमा रामस्वरूप वर्मा पदाधिकारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारी ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।