Jaipur News: देशभर में डांडिया महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जयपुर के वैशाली नगर स्थित इंद्रप्रस्थ रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी में डांडिया महोतसव की धूम देखी गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांडिया महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर 2024, गुरुवार को आरंभ हुआ। इस उत्सव में सोसायटी के सभी लोगों ने मिलकर चार चांद लगा दिए। इंद्रप्रस्थ रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी की गुरुवार की डांडिया नाइट्स में सभी का भरपूर मनोरंजन हुआ।
सोसायटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम जिंदल ने बताया कि, डांडिया महोत्सव 10 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूवर तक चलेगा। जिंदल ने इस मौके स्थानीय पार्षद प्रवीण यादव का साफा व दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सोसायटी के पुरुष और महिलायें रंग-बिरंगी पोशाक पहन मधुर संगीत की धुनों पर जमकर थिरके।
सभी ने मन लुभावन संगीत की धुनों पर जमकर डांडिया खेला, जिसने सभी का मन मोहित कर लिया। कार्यक्रम में डांडिया पांडाल को रंग-बिरंगी रौशनी से सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर विजेन्दर सिह, वलराम, सुधीर, आशुतोष गुप्ता समेत सोसायटी के अन्य सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।