Jaipur News: जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तरुण ओझा और सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने सूचित किया कि, जेएमए के तत्वाधान में एसएमएस स्टेडियम के एस्ट्रो टर्फ़ ग्राउंड पर रविवार 6 अक्टूबर को डॉक्टर्स का एक हॉकी मैच आयोजित किया गया। एसआरके मैक्स और डीएमआईसीसी की टीम्स के बीच ये मैच बहुत रोमांचकारी रहा। दोनों टीम गोल रहित रहीं। एडिशनल कमिश्नर पुलिस कुंवर राष्ट्रदीप मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने जेएमए की इस पहल की सराहना की और देश में हॉकी को एवं अन्य खेलों को और प्रोत्साहन के महत्व पर ज़ोर दिया। मैच के विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दलजीन्दर सिंह और राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल लूथरा ने डॉक्टर्स के मैदान में प्रदर्शन पर आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता व्यक्त की।
मैच में डॉ अनुराग धाकड़, डॉ माणिकान्त, डॉ अशोक, डॉअरुण सोनी,डॉक्टर संजीव गुप्ता, डॉ महेंद्र ढाका, डॉ हिम्मत सिंह, डॉ नीरज भूटानी, डॉ नरेश सोमानी, डॉ राकेश शर्मा, डॉ गिरीश चौहान, डॉ रोमिल, डॉ सलीम इत्यादि ने भाग लिया। डॉ अनुराग शर्मा और डॉ तरुण ओझा ने कहा कि जेएमए के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के तहत ये मैच आयोजित किया गया।