Jaipur News: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व नियन्त्रण के लिए जयपुर जिले में ‘स्वास्थ्य दल- आपके द्वार’ अभियान का तीसरा चरण 4 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ। अभियान के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि मच्छरों के फैलाव को रोकने व बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की टीमें घर घर जाकर मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरुक कर रही हैं।
यह चरण आगामी 31 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में जिला स्तर व खंड स्तर पर पर गठित टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।