Dr. Ravi Shekhawat says patients will get all facilities:जयपुर प्रथम। 17 मई। प्रचंड गर्मी और हीट वेव को देखते हुए सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने शनिवार , 17 मई को जिले के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और उच्च रक्तचाप अभियान व हीट वेव संबंधित आवश्यक चिकित्सा व्यकास्थाओं हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडेरा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उच्च रक्तचाप अभियान व हीट वेव के अंतर्गत तैयारियों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा संस्थान में रोगियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
हीट वेव को लेकर उन्होंने उन्होंने संस्थान में रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट, ओआरएस एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेषकर उन्होंने रोगियों व उनके परिजनों हेतु ठंडे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त छाया और कूलर, पंखों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
साथ ही उन्होंने चिकित्साकर्मियों की समय पर उपस्थिति, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा व टीकाकरण,जाँच सुविधाएं भी देखी। इस दौरान उपस्थित स्टाफ मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए।