Jaipur News : भारत विकास परिषद शाखा प्रताप नगर सांगानेर द्वारा ‘गुरु वंदन,छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम की श्रृंखला मे बीते सोमवार (8 सितंबर 2024) सुबह 08:00 बजे, वीएसपीके इंटरनेशनल स्कूल (VSPK International School) प्रताप नगर, सांगानेर में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन और वन्दे मातरम् गीत के साथ हुयी।
इसके बाद स्कूल की प्राचार्या द्वारा भारत विकास परिषद की तरफ से पधारे सदस्यों का स्वागत एवं परिचय किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव जगरूप सिंह यादव द्वारा किया गया। प्रांतीय महासचिव रणवीर सिंह त्यागी जी ने भारत विकास परिषद् का परिचय प्रस्तुत किया।
शाखा अध्यक्ष डॉ.विजय कुमार पारीक जी ने “गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन”, समारोह की महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात, विद्यालय के 03 श्रेष्ठ गुरुजनों को तथा 05 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद सभी विद्यार्थियों को परिषद् की निर्धारित शपथ दिलाई गई।
अंत में शाखा के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर शाखा के सदस्य सत्येंद्र भारद्वाज जी, राधेश्याम गुप्ता जी और महिला प्रमुख श्रीमती रजनी त्यागी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में परिषद के 07 सदस्यों ने भाग लिया। स्कूल में कुल 350 छात्र एवं 21 शिक्षक हैं। कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र प्रस्तुत है।