Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मैच (26 दिसंबर) से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। ठीक एक दिन पहले कंगारू टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 जारी कर दी है। प्लेइंग-11 में 19 साल के सैम कोंस्टास को जगह मिली है।
सैम कोंस्टास को चोटिल ट्रेविस हेड ही जगह टीम में शामिल किया गया है। जबकि चोटिल तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। बता दें, 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए अहम है।
सबसे कम उम्र में डेब्यू करेंगे सैम कोंस्टास
साल 2011 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। अब सैम कोंस्टास सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 71 सालो में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनने वाले है।
इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया टीम –
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड