Hanuman Beniwal News : राजस्थान में फिर एक बार युवाओं का सवाल उठा है और इस बार हनुमान बेनीवाल सामने खड़े हैं। SI भर्ती परीक्षा 2021 में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शहीद स्मारक (Shaheed Smarak Jaipur) पर बीते कुछ दिनों से धरना दे रहे थे। लेकिन, आज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बेनीवाल का कहना है कि, राजस्थान सरकार हमारे इरादों को कमजोर नहीं कर सकती।
हिरासत में लिए जाने के बाद बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार को सीधी चुनौती दी। उनके साथ सैंकड़ों बेरोजगार युवा छात्र भी मौजूद थे, जो इस परीक्षा की ईमानदारी से पुनः जांच की मांग कर रहे हैं। याद दिला दें, 2021 में 859 पदों के लिए SI भर्ती परीक्षा निकाली गई थी, जिसका पेपर लीक हुआ था। इसमें डमी कैंडिडेट्स, फर्जीवाड़ा और रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पूरे मामले में 50 ट्रेनी SI और RPSC के दो सदस्य समेत 150 गिरफ्तारी हो चुकी है।
पेपर लीक का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने 6 मंत्रियों की एक कैबिनेट समिति बनाकर मामले की समीक्षा की थी। SOG यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस पूरे घोटाले की जांच में अभी भी लगी हुई है। बेनीवाल की मांग है कि, ये भर्ती पारदर्शी तरीके से हो और मेहनत करने वालों के साथ न्याय हो।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।