Jaipur Chemical Tanker Blast: जयपुर जिले के अजमेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के पास आज तड़के केमिकल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इसकी वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। ब्लास्ट में आस-पास खड़ी 20 से अधिक गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गई है। वहीं 30 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है।
घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा आज 20 दिसंबर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ। इस हादसे में एक पाइप फैक्ट्री और पेट्रोइल पंप को भी नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना जोरदार था कि, आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद हाईवे के आसपास का इलाका धुंआ हो गया था।
घटनास्थल पर पहुंची 20 दमकल गाड़ियां
धमाके की सूचना लगते ही करीब 20 दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाबजूद स्थिति को संभालने में अभी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि, केमिकल गैस फैलने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है।
CM भजनलाल पहुंचे SMS अस्पताल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 8 बजे सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह हादसा टैंकर में तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। हादसे के बाद अजमेर हाइवे पूरी तरह बंद कर दिया गया है।