India vs South Africa 1st T20I Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम जोश से लबरेज है। आज 8 नवंबर 2024 शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले ही दोनों टीमों के बीच टॉस होगा।
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। यदि आप इस मैच को भारत में देखना चाहते है, तो भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज प्रसारण अधिकार रखने वाले Sports 18 Network पर अपनी पसंद की भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच को आप ऑनलाइन Jio Cinema एप पर देख सकते है। साथ ही मैच से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए आप Bhayaji.com पर बने रहें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर।