Jaipur news; राजस्थान की राजधानी जयपुर के यूथ होस्टल में आज यानि 24 दिसंबर को सैनी समाज के पीड़ित परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस की ,और बताया 11 दिसंबर की सुबह भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप धनकड़ के भाई और जीजा धोलूराम जाट ने बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में घर में अकेली रह रही चार महिलाओ और एक युवक को बन्दुक की नोक पर अगवा कर लज्जा भंग करी, साथ ही गंभीर मारपीट कर सुनसान जगह पर बेहोश हालत में मरा हुआ समझ कर फेंक दिया और भाग गए।
जिसके बाद पुरा प्रशाशन सकते में आगया था ,लेकिन विधायक कुलदीप धनकड़ के दबाव में पुलिस ढंग से काम नहीं कर रही साथ ही आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है , ऐसे में समाज की पीडिता सोनू सैनी ने कहा अगर हमें न्याय नहीं मिलता तो दो दिन बाद मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करुँगी , वही सैनी समाज के नेतृत्व करता भवानी शंकर माली ने बताया की पुलिस स्वयंम विधायक के दबाव में जमीन पर कब्ज़ा करवाना चाहती है, साथ ही परिजनों ने कहा की हमारी मुख्य रूप से 5 मांगो को सरकार को मानना पड़ेगा।
जिनमे मामले की CID-CB से निष्पक्ष जाँच करवाई जाए ,मामले में संलिप्त पुलिस कर्मी asi राजवीर और हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र को ससपेंड किया जाए , भविष्य में दुबारा ऐसी घटना नहीं हो हम खेती बाड़ी सुचारू रूप से कर सके इनको पाबंद किया जाए और जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होते सुरक्षा मुहैया करवाई जाए , अगर सरकार 48 घंटे में हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम पुरा परिवार मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेंगे और आत्मदाह करेंगे।