Rajkumar Rout: भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और उनकी अपनी ही पार्टी बीजेपी के साथ अनबन को लेकर सियासत लगातार गर्म है। बीते दिनों से इस अनबन का फायदा उठाते हुए विपक्ष भी उनको लेकर जमकर बयान बाजी कर रहा है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें अपना साढ़ू तक बता दिया था। वही, अब भारत आदिवासी पार्टी के नेता और बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने किरोड़ी को अपनी पार्टी में आने का ऑफर दे डाला है। वो बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले कि कुछ लोग उन्हें यानि किरोड़ी लाल मीणा को सड़क पर भेजना चाहते हैं, इसलिए उन्हें हमारी पार्टी में आकर काम करना चाहिए।
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और उनकी पार्टी के बीच की अनबन को लेकर पूरा विपक्ष लगातार उनके पीछे पड़ा हुआ है। विपक्ष के नेता उन पर जमकर बयान बाजी कर रहे हैं। वही, जयपुर में अपनी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन में बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने किरोड़ी लाल मीणा की जमकर तारीफ की। वो बोले कि वह संघर्षशील नेता है। सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही वो उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले कि कुछ लोग उन्हें सड़क पर भेजने का काम कर रहे हैं, ऐसे में राजकुमार रोत ऑफर देते हुए बोले कि किरोड़ी लाल को उनकी पार्टी के साथ आकर काम करना चाहिए।