Jaipur News: विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आयोजित पथ संचलन का कायस्थ सभा जयपुर पश्चिम और जन विचार मंच (रजिस्टर्ड) के संयुक्त तत्वाधान में झोटवाड़ा स्थित वक्रांगी मैरिज गार्डन के बाहर पुष्प वर्षा कर कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जन विचार मंच और कायस्थ सभा जयपुर पश्चिम के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्रांगी मैरिज गार्डन के संचालक विनोद कायस्थ समाज की जिन बालिकाओं के माता और पिता का स्वर्गवास हो गया है, उन्हें विवाह स्थल निशुल्क देने की घोषणा की हे। इसके लिए कायस्थ सभा जयपुर पश्चिम अपने लेटर पैड पर लिख कर देगी। कायस्थ सभा जयपुर पश्चिम के अध्यक्ष योगेश माथुर और संयुक्त सचिव मुकेश दत्त माथुर ने वक्रांगी मैरिज गार्डन के संचालक विनोद का हार्दिक धन्यवाद दिया। इस मौके पर सभी साथियों ने हिस्सा लिया।