Matra Jayanti Celebration in Jaipur: चांदपोल स्थित जनाना हॉस्पिटल में सदुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से 94 वीं मातृ-जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति परमहंस धाम द्वारा आज 7 अप्रैल 2025, सोमवार को चाँदपोल स्थित जनाना हॉस्पिटल में करीब 500 फलपैकेट्स वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसा कर गर्भवती महिलाओं एंव मरीजों को लाभान्वित किया गया।
समिति के प्रेस सचिव रमेश सैनी ने बताया कि, इस कार्यक्रम में जनाना हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ.नूपुर लोरिया, एचओडी डॉ.अनिता सिमलोट, उप अधीक्षक डॉ. शिव बराला, डॉ.अनिलगुर्जर, डॉ.नीतू सैनी,ओपीडी इंचार्ज रमेश सैनी,महावीर शर्मा,मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी महात्मा अनसुईया बाई जी,महात्मा अलका बाई जी,हरिकिशन सोनी, गोविन्द सिंह,गिर्राज गुप्ता,रजनी गहलोत,मानव सेवा दल व यूथ टीम सदस्यों की उपस्थिति रही।