Jaipur News: प्रदेशभर में ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान लगातार चल रहा है। इसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम के द्वारा शनिवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशन में खादी ग्रामोद्योग मेला बजाज नगर में संचालित विभिन्न खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की स्टालों पर ताबड़तोड़ निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता भी मौजूद रही। इस दौरान सभी खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नियमों की पूर्ण पालन हेतु पाबंद किया गया। साथ ही शंकर तेल घाणी, देव तेल घाणी, सांवरिया तेल घाणी व चौधरी तेल घाणी के यहां से तिल के तेल, नारियल तेल व मूंगफली के तेल के जांच हेतु नमूने लेकर प्रयोगशाला में भिजवाया गया।