Jaipur News: भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर पूर्व प्रांत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारत विकास परिषद भवन रामा एनक्लेव-1 जयसिंहपुरा जयपुर मे फिजियोथैरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ डॉक्टर आशुतोष पंत स्वतंत्र डायरेक्टर एवं चेयरमैन सी.एस.आर समिति एवं भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ किया गया । महासचिव रणवीर सिंह त्यागी ने मंच का परिचय दिया। अध्यक्ष राजीव शरण सक्सेना ने सभी का स्वागत किया । डा. प्रिंस सेन ने फिजियोथैरेपी केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उपाध्यक्ष ताराचंद सहारण ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव गुंजन सक्सेना, सदस्य श्रीचंद चोटिया व हेमंत जोशी, भारत विकास परिषद के दायित्वधारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
- नीरज गोस्वामी